Home छत्तीसगढ़ राजिम कुंभ कल्प 2025 का भव्य शुभारंभ – माघ पूर्णिमा के अवसर...

राजिम कुंभ कल्प 2025 का भव्य शुभारंभ – माघ पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

6
0

राजिम – छत्तीसगढ़ के पवित्र तीर्थ त्रिवेणी संगम, राजिम में आज से राजिम कुंभ कल्प 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने महानदी में स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और कुलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की।

राज्यपाल रमेन डेका आज शाम इस महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे, जो 26 फरवरी तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर विशेष प्रस्तुति देंगी। इस बार मेला स्थल को बदलकर लक्ष्मण झूला और चौबे बांधा के बीच 54 एकड़ भूमि पर भव्य मंच तैयार किया गया है। इस आयोजन में देशभर के प्रख्यात संत-महापुरुषों की उपस्थिति इस महाकुंभ को दिव्यता प्रदान करेगी।

पंचकोशी धाम थीम पर विशेष आयोजन

इस वर्ष मेले की थीम “पंचकोशी धाम” पर आधारित होगी, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिकता और संस्कृति का भव्य अनुभव कराएगी। आयोजन के तहत धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन, संत समागम और आध्यात्मिक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। 12 फरवरी से प्रारंभ होने वाले मेले का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। 21 से 26 फरवरी तक विराट संत समागम होगा, जिसमें 12 फरवरी माघ पूर्णिमा, 21 फरवरी जानकी जयंती और 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर विशेष पर्व स्नान और शाही जुलूस निकाली जाएगी।

भक्तों और संतों का महासंगम

राजिम कुंभ कल्प में देशभर से साधु-संत, कथा वाचक और श्रद्धालु भाग लेंगे। धार्मिक कार्यक्रमों के साथ स्थानीय संस्कृति, लोककला और आध्यात्मिक संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा। मेला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग, ठहरने और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है।

पंडोखर सरकार का लगेगा दरबार

21 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश के दतिया से पहुंचे गुरुशरण महाराज (पंडोखर सरकार) का सत्संग दरबार नदी क्षेत्र में बनाया गया है, जहां वे शाम 4 से 7 बजे तक सत्संग करेंगे। वहीं, 13 से 19 फरवरी तक राजस्थान के उदयपुर से आए डॉ. संजय कृष्ण सलिल जी महाराज भागवत कथा का प्रवचन देंगे, जिसका आयोजन भी शाम 4 से 7 बजे तक होगा। राजिम कुंभ कल्प 2025 श्रद्धालुओं और संतों के महासंगम का भव्य आयोजन बनकर एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा।