भिलाई नगर – भिलाई के सेक्टर 5 गणेश मंदिर के पंडाल गिरने से कई लोगों का सिर फट गया है। घायलों को सुपेला शास्त्री अस्पताल लाया गया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।
स्टेशन मरोदा निवासी घायल बाबूलाल ने बताया कि वे नेहरू नगर में ड्यूटी खत्म कर सेक्टर 5 होते हुए अपने घर जा रहे थे। गणेश मंदिर के पास पहुंचते ही टेंट के लोहे का स्ट्रक्चर उनके ऊपर भर भराकर गिर गया। जिससे वे घायल हो गए। टेंट के लोहे का स्ट्रक्चर खोलने के दौरान ये हादसा हुआ। इसमें टेंट हाउस के कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।