रायपुर – रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से बुधवार को एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि, युवक ने ऊपर के गलियारे से छलांग लगाई है। आत्महत्या की वजह साफ नहीं है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। इस घटना से मौके पर हडकंप मच गया। आनन फानन में लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो एक सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के अंडर में कार्यरत था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार ने बताया की आज दोपहर करीब 1 बजे सूचना मिली थी कि थाना तेलीबांधा के अंतर्गत बेबीलोन टॉवर की सातवीं मजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी है। जांच के दौरान उसके पास से हमनेएक आईडी कार्ड बरामद किया है जिससे पता चला की उसका नाम विजय बसोने है और वह पंडरी का रहने वाला है। मृतक ने ऐसा जानलेवा कदम क्यों उठाया इसकी जांच जारी है।