Home छत्तीसगढ़ वीआईपी रोड पर सडक़ हादसे की जांच में हाई लेबल पर संचालित...

वीआईपी रोड पर सडक़ हादसे की जांच में हाई लेबल पर संचालित सेक्स रैकेट का खुलासा

26
0
 राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए हाईप्रोफाइल सड़क हादसे में नया मोड़ आया है. वीआईपी रोड में आधी रात कार से दोपहिया सवार युवकों को टक्कर मारने वाली रशियन युवती का सैक्स रैकेट से तार जुड़े होने की उम्मीद है. पुलिस को एक डायरी मिली है, जो काफी कुछ खुलासा कर रही है.

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर 5 फरवरी की आधी रात को तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार थी. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए. तीन में से एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दो जिंदगी और मौत से जुझ रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कार में भारत सरकार लिखा हुआ था, जिसमें एक युवक और विदेशी लड़की सवार थे. हादसे के बाद युवती ने हंगामा मचाया. यह लड़की रूस देश की रहने वाली है. युवती शराब के नशे में थी. मामले में तेलीबांधा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. बता दें, 10 फरवरी यानी आज तीन दिन की रिमांड खत्म हो रही है. इसलिए आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अब इस मामले में पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है. इस मामले के तार सैक्स रैकेट से जुड़े होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं सबकुछ…

पांच फरवरी का मामला
तेलीबांधा वीआईपी रोड में गुरुवार देर रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार ने सामने चले रहे मोपेड को चपेट में ले लिया. मोपेड सवार तीन युवक उछलकर दूर जा गिरे. सभी को गंभीर चोटें आईं. कार रशियन लड़की चला रही थी. उसके साथ डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) का लोक अभियोजक भी था. मोपेड को ठोकने के बाद रशियन युवती खुद हंगामा करने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ बदसलूकी भी की. पुलिस ने वकील और युवती दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार भी जब्त कर ली थी. कार डीआरआई की है.

तीन में से एक की मौत
तेलीबांधा पुलिस ने बताया था कि वकील भावेश आचार्य डीआरआई में लोक अभियोजन अधिकारी हैं. वे उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद से आई नोदिरा के साथ वीआईपी रोड के होटल में पार्टी करने गए थे. दोनों रात करीब एक बजे पार्टी कर लौट रहे थे. दोनों शराब के नशे में थे. कार नोदिरा चला रही थी. कार की रफ्तार ज्यादा थी. उनके सामने मोपेड पर नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा थे. तीनों वीडियो शूटकर लौट रहे थे. कार ने पीछे से मोपेड को जोरदार टक्कर मारी. तीनों उछल गए. तीनों को गंभीर चोटें आईं. युवक देखकर कार चलाने की हिदायत दे रहे थे, तभी नोदिरा और भावेश कार से उतरे और युवकों से विवाद करने लगे. इस बीच पुलिस पहुंच गई. दोनों को गाड़ी में बैठने के लिए कहा, तो युवती विवाद करने लगी. नोदिरा ने जमकर हंगामा किया. वह नशे के कारण ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. पुलिस ने दोनों को गाड़ियों में बैठाया और थाने लेकर आई. दोनों का मेडिकल जांच कराया गया. दोनों शराब के नशे में पाए गए हैं. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायल अरुण विश्वकर्मा जोकि बलौदाबाजार का रहने वाला है, उसकी मौत हो गई. दो का इलाज चल रहा है. अब मृतक के परिजन और उसके शुभचिंतक इंसाफ मांग रहे हैं.

टूरिस्ट वीजा पर रायपुर आई है युवती
पुलिस के अनुसार नोदिरा टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है. वह 30 जनवरी को मुंबई पहुंची थी. रशियन युवती 31 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से मुंबई होते हुए रायपुर आई थी. उसके बाद वह टाटीबंध स्थित एक होटल पर रह रही थी. इस दौरान 5 फरवरी को वीआईपी रोड स्थित बार में उसकी वकील के साथ जान पहचान हुई. इस बीच दोनों होटल भी गए. इसके साथ ही दोनों ने बार में जमकर शराब पी. फिर वे होटल के लिए निकल रहे थे. तभी नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए स्कूटी सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी.

3 साल की हो सकती है सजा
फिलहाल पुलिस ने रशियन युवती और वकील के खिलाफ एक्सीडेंट के मामले में दूसरे की जान को जानबूझकर खतरे में डालने और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर FIR दर्ज की है. इस मामले में पीड़ित को गंभीर चोट पहुंचने पर कोर्ट आरोपी को 3 साल तक की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगा सकता है.

कई पहलुओं को लेकर जांच
सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब इन दोनों विदेशी महिलाओं और लोक अभियोजक से गहन पूछताछ कर रही है. हालांकि, यह मामला केवल सड़क दुर्घटना तक सीमित नहीं रह गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ये विदेशी युवतियां रायपुर में कब से हैं और यहां उनके आने का उद्देश्य क्या था. इसके अलावा, पुलिस देह व्यापार और एस्कॉर्टिंग सर्विस के पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही हैं. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या ये महिलाएं किसी हाई-प्रोफाइल पार्टियों या गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थीं. छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद 6 दिन कहां रुकी, किस-किस के साथ रही. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है.

दलाल की एक डायरी बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच के दौरान इस रैकेट से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं. रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के ग्राहकों के नाम की एक डायरी बरामद हुई है. डायरी में कोड-वर्ड लिखा है. जैसे- चॉकलेट, लॉलीपॉप, काजूकतली, पिज्जा, इंजीनियर बाबू, बडे मालिक, राजू भाई साहब जैसे कोड वर्ड का डायरी में उल्लेख किया गया है.

पुलिस को यह शक
पुलिस को संदेह है कि यह रैकेट बड़े स्तर पर संचालित हो रहा था, जिसमें अन्य शहरों के भी ग्राहक शामिल हो सकते हैं. इस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट का खुलासा किया जाएगा. पुलिस के पास ऐसे कई विदेशी महिलाओं के छत्तीसगढ़ आने की पुख्ता जानकारी हाथ लगी है. इसके पीछे बड़े लोग और बड़े सैक्स रैकेट काम कर रहा है इसका भी अंदेशा पुलिस को है.