Home देश मिल्कीपुर – अयोध्या हार का बदला पूरा -मिल्कीपुर हारी सपा

मिल्कीपुर – अयोध्या हार का बदला पूरा -मिल्कीपुर हारी सपा

15
0

मिल्कीपुर :  विगत लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने सपा उम्मीदवार के रूप में फैजाबाद लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी, अखिलेश यादव,राहुल गाँधी इंडी गठबंधन के तमाम नेताओं ने अवधेश प्रसाद को अयोध्या का नया नरेश बताया ,संसद में पहली पंक्ति में अपने साथ बिठाया जब मौका मिला भाजपा को इस हार के चिढ़ाया प्रभु श्री राम की कृपा से उन्हें वंचित और सपा को उपकृत बताया, सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे से रिक्त मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में उन्ही के पुत्र अजीत प्रसाद को सपा ने उम्मीदवार बनाया योगी और भाजपा ने इसे अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई समझ चुनाव लड़ा मिल्कीपुर की जनता ने प्रचंड मतों से भाजपा प्रत्याशी चंदभानु पासवान को विजयी बनाया.फ़ैजाबाद की जीत में मगरूर इंडी गठबंधन अखिलेश यादव,प्रसाद पिता पुत्रों का गुरुर मिल्कीपुर की जनता ने बड़े हार के साथ तोड़ दिया. अवधेश प्रसाद अपना गढ़ नही बचा सके.इस हार की गूंज बहुत दूर तक बहुत देर तक सुनाई देगी.