राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का दूसरा दिन यानी आज दो मैच होने वाला है। आज सात फरवरी को शाम चार बजे से राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं शाम सात बजे से गुजरात सेम्प आर्मी और बिग ब्यॉज के बीच मुकाबला होगा।प्रदेश वासियों के लिए खुशी की बात यह है कि अब सभी फ्री में क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे। जी हां इस टूर्नामेंट में अब दर्शकों के लिए प्रवेश मुफ्त कर दिया गया है। अब रायपुर में हो रही इस क्रिकेट सीरीज के मैच देखने के लिए टिकट की कोई जरूरत नहीं है। आप सभी 18 फरवरी तक सभी मुकाबले निशुल्क देख सकते हैं।
इन दोनों टीमों के बीच टक्कर
बता दें कि पहला मैच राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। जिसमें राजस्थान किंग्स का कप्तान ड्वेन ब्रावो और दुबई जायंट्स के कप्तान शाकिब अल हसन होंगे। वहीं शाम सात का मैच गुजरात सेम्प आर्मी और बिग ब्यॉज के बीच खले जाएगागुजरात सेम्प आर्मी और बिग ब्यॉज के बीच मुकाबला होगा। इसमें गुजरात सेम्प आर्मी के कप्तान युसूफ पठान और बिग ब्यॉज के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान होंगे।
बता दें कि पहला मैच राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। जिसमें राजस्थान किंग्स का कप्तान ड्वेन ब्रावो और दुबई जायंट्स के कप्तान शाकिब अल हसन होंगे। वहीं शाम सात का मैच गुजरात सेम्प आर्मी और बिग ब्यॉज के बीच खले जाएगागुजरात सेम्प आर्मी और बिग ब्यॉज के बीच मुकाबला होगा। इसमें गुजरात सेम्प आर्मी के कप्तान युसूफ पठान और बिग ब्यॉज के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान होंगे।
फ्री एंट्री
अब दर्शक ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत के अनुसार स्टेडियम में सीटें हासिल कर सकते हैं। दर्शक अपने साथ खाने-पीने की चीजें साथ ले जा सकते हैं, लेकिन गुटखा, नशीली वस्तुएं और नुकीली चीजें ले जाना प्रतिबंधित है।
अब दर्शक ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत के अनुसार स्टेडियम में सीटें हासिल कर सकते हैं। दर्शक अपने साथ खाने-पीने की चीजें साथ ले जा सकते हैं, लेकिन गुटखा, नशीली वस्तुएं और नुकीली चीजें ले जाना प्रतिबंधित है।
इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले
- छत्तीसगढ़ वॉरियर्स
- बिग बॉयज़
- दुबई जायंट
- दिल्ली रॉयल्स
- राजस्थान किंग
- हरियाणा ग्लेडियेटर्स
- गुजरात संप्रमी