Home छत्तीसगढ़ गैर प्रान्त से लाई गई लगभग 45 लाख की 500 पेटी अवैध...

गैर प्रान्त से लाई गई लगभग 45 लाख की 500 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद

13
0

बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां आबकारी विभाग ने एक कंटेनर से 45 लाख रुपए की शराब जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आबकारी की टीम अवैध शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में स्थित ताज ढाबा के पास आबकारी विभाग और उड़नदस्ता की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर की जांच की। जांच के दौरान जब टीम के सदस्यों ने कंटेनर के अंदर का नजारा देखा तो हर कोई हैरान रह गया। कंटेनर के अंदर अवैध शराब भरी हुई थी। इस शराब के बारे में जानकारी मांगने पर ड्राइवर सहीं जानकारी नहीं दे पाया। इसके बाद आबकारी और उड़नदस्ता की टीम ने शराब को अपने कब्जे ले लिया और कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

चुनावी समय में सिमगा क्षेत्र से इतनी बड़ी मात्रा में शराब का मिलना कई प्रकार के सवाल खड़े कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, छत्तीसगढ़ में फिलहाल नगरीय निकाय और नगर पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावी है और हर तरफ पुलिस मुस्तैदी से चेकिंग अभियान चला रही है। इसके बाद भी इतनी बड़ी मात्रा में शराब की खेप का मिलना आश्चर्य जनक है। हर किसी के मन में ये सवाल आ रहा है कि, इतनी बड़ी मात्रा में किसने शराब मंगवाई है? क्या ये शराब चुनाव में बांटने के लिए मंगवाई गई थी? ऐसे ही कई सवाल है जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है।