Home देश मर्दों को किन्नर बनाने वाला कैटरीना गिरफ्तार, पुलिस को मिला था तगड़ा...

मर्दों को किन्नर बनाने वाला कैटरीना गिरफ्तार, पुलिस को मिला था तगड़ा सबूत… मामले के कई आरोपी अभी भी फरार

20
0

कानपुर में ऑपरेशन कराकर जबरन किन्नर बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी किन्नर कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पीड़ित किन्नर ने आरोप लगाया था कि कैटरीना ने उन्हें बहला-फुसलाकर कानपुर ले गई और वहां उनका ऑपरेशन कराकर उन्हें किन्नर बना दिया गया। पुलिस ने कानपुर के अस्पताल में शिकायत करने वाले पीड़ित का ऑपरेशन कराए जाने का साक्ष्य मिला था।

बांदा – कानपुर में ऑपरेशन कराकर जबरन किन्नर बनाने के बहु चर्चित मामले में पुलिस ने आरोपी किन्नर कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य मुकदमों में पुलिस अभी छानबीन कर रही है।विवेचक को कानपुर के अस्पताल में शिकायत करने वाले पीड़ित का ऑपरेशन कराए जाने का साक्ष्य मिला था, जिसके बाद ऑपरेशन करने वाले कानपुर के चिकित्सक डॉ. पुनीत का नाम भी पुलिस ने विवेचना में शामिल किया है। आरोपी चिकित्सक भी पुलिस की कार्रवाई के घेरे में हैं। किन्नर बनाने के आरोप मामले के अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

साल की शुरुआत से सुर्खियों में आया विवाद

किन्नरों के विवाद का मामला दो जनवरी से सुर्खियों में चल रहा है। इसमें अतर्रा, चित्रकूट व शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के किन्नर का आरोप था कि किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना, मधु व बन्नो ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका जबरदस्ती कानपुर में ऑपरेशन कराकर उन्हें किन्नर बनवाया है।

उन्हें नशीली दवाएं व यातनाएं देने के साथ धमकाया गया है, जिसमें पुलिस ने अलग-अलग शिकायतकर्ताओं की ओर से तीन मुकदमे अतर्रा थाने व एक मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज किया था। इतना ही नहीं एसपी कार्यालय के परिसर में मारपीट करने का पांचवां मुकदमा शहर कोतवाली में और आरोपी किन्नरों के विरुद्ध दर्ज हुआ था।बाद में छठवां मुकदमा किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना की ओर से जदयू की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल व किन्नर बनाने की शिकायत करने वालों के विरुद्ध दर्ज कराया गया था।

जांच में मिले ऑपरेशन कर किन्नर बनाने के सबूत

अतर्रा थाने में दर्ज कराए गए मुकदमों को लेकर विवेचक नौबस्ता के कानपुर अस्पताल गए थे, जिसमें अतर्रा थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी के मुताबिक विवेचक को पीड़ित किन्नर शिवाकांत का ऑपरेशन डाॅ. पुनीत की ओर से किए जाने के साक्ष्य मिले हैं, लेकिन चिकित्सक अब वहां से काम छोड़ चुके हैं।

इससे ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक का नाम भी विवेचना में शामिल किया गया है। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस तेजी से आरोपी किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना की तलाश करती रही है। उसके फरार होने से पुलिस ने मुखबिरों की मदद ली।

घर के नजदीक से गिरफ्तार हुई कैटरीना

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ने एसआई शिवकुमार सिंह, एसआई प्रदीप सोनी ने हमराहियों के साथ आरोपी किन्नर कैटरीना को उसके घर के नजदीक से मंगलवार को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया किन्नर कहीं भागने की फिराक में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराने के साथ न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

आरोपी एक किन्नर को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे मुकदमे की घटना 

पीड़ित किन्नर ने यह आरोप लगाया था कि कैटरीना उर्फ धीरू अपने साथ बहला फुसलाकर उसे दो मई 2024 को कानपुर घुमाने ले गया, जहां उसको बेहोश कर दिया गया और फिर अस्पताल में भर्ती कराकर ऑपरेशन कराकर किन्नर बना दिया गया। किन्नर बनाने के बाद भी उसे नशीली दवाएं खिलाई गईं। पीटकर प्रताड़ित किया जाता रहा है।