गरियाबंद – तहसील मुख्यालय मैनपुर बिजली आफिस के पास 03 फरवरी से 09 फरवरी तक श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया आज बुधवार को कथा श्रवण करने सैकड़ो श्रोतागण शामिल रहे।
समस्त ग्रामवासी जयंतीनगर एवं शांतिनगर मोहल्लेवासियों के सौजन्य से आयोजित इस शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथावाचक पंडित नंदकिशोर चौबे के मुखारविंद से कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। शिव महापुराण के कथा व्यास पंडित नंदकिशोर चौबे महाराज द्वारा बताया कि शिव पुराण कथा भवबंधन रूपी रोग को नाश करती है
भगवान शिव की कथा सुनकर उनका हृदय से मनन अनुशरण करना चाहिए शिव पुराण सुनने से मन चित्त की शुध्दि व मन निर्मल हो जाता है शिव पुराण का श्रवण मानव जीवन के लिये अत्यंत लाभकारी है। इस दौरान मैनपुर क्षेत्रभर के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर कथा श्रवण कर रहे है।