अयोध्या – उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. अखिलेश के पोस्ट को अयोध्या पुलिस ने भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया.
सपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए.
उपरोक्त फोटो बूथ एजेन्ट के पहचान पत्र देखते हुए हैं, फोटो में दिख रहा व्यक्ति एक प्रत्याशी का बूथ एजेन्ट हैं जिसे उनके पहचान पत्र देखकर प्रमाणित किया गया है। कृपया भ्रामक टवीट न करें
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) February 5, 2025
अखिलेश के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए अयोध्या पुलिस की ओर से लिखा गया- उपरोक्त फोटो बूथ एजेन्ट के पहचान पत्र देखते हुए हैं, फोटो में दिख रहा व्यक्ति एक प्रत्याशी का बूथ एजेन्ट हैं जिसे उनके पहचान पत्र देखकर प्रमाणित किया गया है. कृपया भ्रामक टवीट न करें.
कुछ राजनैतिक दलों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि “अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है” अयोध्या पुलिस उक्त आरोपो का खण्डन करती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या @NayyarRajkaran की बाईट। #ayodhyapolice pic.twitter.com/AKGslT6RW0
इस मामले में अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज कुमार नय्यर ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक दलों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि “अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है” अयोध्या पुलिस उक्त आरोपो का खंडन करती है.
बता दें मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.