Home छत्तीसगढ़ मीनल चौबे का सघन जनसंपर्क बोलीं – विकास हमारी प्राथमिकता, घोटाले की...

मीनल चौबे का सघन जनसंपर्क बोलीं – विकास हमारी प्राथमिकता, घोटाले की होगी जां

16
0

रायपुर – रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने सोमवार को अपने चुनावी दौरे की शुरुआत रायपुर उत्तर विधानसभा के डीआरएम ऑफिस से की। उनके साथ जनसंपर्क रैली में उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई जगह जनता से बातचीत भी की।

मीनल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आप सभी से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। उम्मीद करती हूं कि इस बार रायपुर नगर निगम में भाजपा का महापौर और अधिक से अधिक भाजपा पार्षद जीत कर आएंगे। रायपुर नगर निगम को लेकर हमारा एजेंडा साफ है। रायपुर निगम के सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। विकास से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। निगम की बंदरबांट पर नकेल कसी जाएगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच साल में हुई गड़बड़ियों और घोटालों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

रायपुर उत्तर विधानसभा से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने चौबे और उत्तर विधानसभा के वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान विधायक पुरंदर मिश्रा ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि भाजपा का मूल मंत्र है विकास। दावा करते हुए  कहा कि हमने जन घोषणापत्र में किए वादों को एक-एक कर पूरा करने का कार्य किया है। वहीं रायपुर नगर निगम में 15 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा रहा, लेकिन यह रायपुर निगम का दुर्भाग्य है कि इतने अवसर देने के बाद भी जनता को मायूसी के अलावा कुछ नहीं मिला। रायपुर निगम की हालत खस्ताहाल है। कांग्रेसी महापौरों की कारगुज़ारियों से जनता ऊब चुकी है।