रायपुर – राजधानी रायपुर में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग चल रही है. अब सवाल ये है कि ये अवैध प्लाटिंग पटवारी के संरक्षण में चल रही है या इसके पीछे का खिलाड़ी कोई और है. राजधानी रायपुर के कचना से लगे पिरदा में ‘कृष्णा वाटिका’ के नाम से एक बड़े पेंच में अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है. यहां जमीन के दलालों ने पटवारी से इतनी तगड़ी सेटिंग की कि अवैध प्लाटिंग वाले एरिया में 25-30 फीट का सीसी रोड़ निर्माण कर दिया गया और यहां 1400 रूपए में अवैध तरीके से प्लाटिंग कर प्लॉट बेचे जा रहे हैं.
हैरानी की बात ये है कि अवैध प्लाटिंग करने वाले दलालों का कहना है कि उनके पास इसके दस्तावेज है, लेकिन टीएनसी अप्रूव ये प्लाटिंग है कि नहीं… इस सवाल के जवाब में वे कहते है कि ‘आप आ जाईये मिलकर बैठके बात कर लेते हैं’.
वहीं इस संबंध में पटवारी मनीष साहू (पटवारी हल्का 00076 पिरदा) का पक्ष जानने उन्हें फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया. हालांकि रायपुर तहसीलदार पवन कोसमा ने इस संबंध में जांच करने और नियमों के मुताबिक कार्रवाई करने की बात कही है.