Home छत्तीसगढ़ बगावत से परेशान भाजपा ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

बगावत से परेशान भाजपा ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

19
0

बिलासपुर – विपक्षी कांग्रेस के साथ ही सत्ताधारी दल भी मौजूदा नगरीय निकाय चुनाव में बागियों से परेशान हैं। लगातार समझाइश के बाद भी चुनाव मैदान में डंटे ऐसे बागी कार्यकर्ताओं को प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

रतनपुर नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर तीन, मल्हार नगर पंचायत में एक बागी के अलावा बिलासपुर नगर निगम के 12 वार्डों में बागी प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवारों के सियासी समीकरण बिगाड़ रहे हैं। इसके अलावा बोदरी नगर पालिका के एक वार्ड,रतनपुर नगरपालिका के पांच वार्ड, नगर पंचायत मल्हार में चार वार्ड में बागी प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।