Home देश महाकुंभ भगदड़ मामले में सरकार को देना चाह‍िए जवाब : तेजस्वी यादव

महाकुंभ भगदड़ मामले में सरकार को देना चाह‍िए जवाब : तेजस्वी यादव

10
0

पटना – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ मामले में विपक्ष सरकार से मौतों का सही आंकड़ा पूछ रही है। सोमवार को सदन में विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया। अब इस मामले में विपक्षी सांसदों के समर्थन में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आ गए हैं।
तेजस्वी ने कहा कि अगर महाकुंभ में भगदड़ हुई है, तो जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इतनी बड़ी घटना हुई है, तो जिम्मेदारी लेनी तो बनती है। कुंभ में कितने लोग मारे गए। लेकिन, कोई कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा। अगर सदन में विपक्ष इस मुद्दे को उठा रहा है, तो इसमें गलत क्या है। मैं समझता हूं कि इस मामले में सरकार कि जिम्मेदारी बनती है कि वह बताए कि कितने लोगों की मौत हुई।

एक फरवरी को पेश केंद्रीय बजट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बजट से पहले सरकार द्वारा जितने भी बजट पेश हुए और बजट में जो वादे किए गए क्या वे पूरे हुए। 10 साल में कोई काम हुआ नहीं है, तो इस बजट से हम कैसे उम्मीद लगा सकते हैं। सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है और कुछ नहीं है। बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। गुजरात और बिहार की तुलना कर लीजिए। किस राज्य को कितना मिला है।

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अचेत हो गए हैं। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। मधुबनी की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज वहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात करूंगा।

बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार को टारगेट कर रहे हैं।

तेजस्वी का दावा है कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो हम “माई-बहिन मान योजना” के अंतर्गत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का कार्य क़रेंगे तथा बिहार की हर माता हर बहन को स्वावलंबी, सुखी, समृद्ध, संपन्न, स्वस्थ और उनके जीवन को सुगम बनाने का कार्य करेंगे।
–आईएएनएस