छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले में मुठभेड़ में एक माोववादी मारा गया है।
कांकेर – छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हो गया है। घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल और नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है।
कांकेर पुलिस के मुताबिक, 2 फरवरी को डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की संयुक्त पार्टी को उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद माओवादी विरोधी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
गश्त का अभियान जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षाबलों ने एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव बरामद किया, और साथ ही एक एसएलआर राइफल एवं अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की गई। मृतक नक्सली की पहचान अभी की जा रही है। इस बीच, क्षेत्र में सर्चिंग और गश्त का अभियान अभी भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान और भी नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, सुरक्षा बलों का अभियान लगातार चल रहा है और विस्तृत जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।