Home छत्तीसगढ़ बिन्द्रानवागढ़ MLA हमर मैनपुर चौक मे करेंगे ध्वजारोहण

बिन्द्रानवागढ़ MLA हमर मैनपुर चौक मे करेंगे ध्वजारोहण

19
0

गरियाबंद – गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर तहसील मुख्यालय मैनपुर हमर मैनपुर चौक मे परपंरा अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है ।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव एवं महामंत्री गेंदु यादव ने बताया सुबह 7.30 बजे बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ध्वजारोहण करेंगें उन्होने सभी क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम मे शामिल होने अपील किया है।