Home देश महाकुंभ में जारी है यूट्यूबरों की कुटाई! अब बाबा ने ऑन कैमरा...

महाकुंभ में जारी है यूट्यूबरों की कुटाई! अब बाबा ने ऑन कैमरा जड़ा शख्स को थप्पड़; तस्वीरें देख नहीं रुकेगी हंसी

25
0
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक यूट्यूबर बाबा के तंबू के बाहर खड़ा कैमरे पर बोल रहा होता है कि तभी बाबा उसे चांटा मार देते हैं.

प्रयागराज – महाकुंभ 2025 का बिगुल 13 जनवरी बज चुका है. अबतक आपने इस आयोजन के दौरान कई सारी घटनाएं देखी होंगी. फिर चाहे वो सबसे खूबसूरत साध्वी का चर्चा में आना रहा हो या फिर आईआईटी वाले बाबा का डांस रहा हो. इन सभी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर बखूबी खींचा है, लेकिन इससे भी ज्यादा जो घटनाएं मेले के दौरान सामने आई वो थीं यूट्यूबरों की कुटाई. जी हां, इस महाकुंभ में बाबाओं ने यूट्यूबरों को जमकर कूटा. अब इसी कड़ी में बाबा ने एक और यूट्यूबर को पकड़कर कूट दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एक और यूट्यूबर की कुंभ में हो गई कुटाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक यूट्यूबर बाबा के तंबू के बाहर कैमरे पर कुछ बोल रहा होता है कि तभी बाबा उसे चांटा मार देते हैं. जी हां, यूट्यूबर कैमरे पर कहता है कि इस मेले में बाबा लोग बड़े गुस्से में दिखाई दिए हैं. बस फिर क्या बाबा थोड़ा सा गुस्सा भरा प्रसाद यूट्यूबर के कान के नीचे रसीद कर देते हैं, जो कैमरे में कैद हो जाता है. चांटा मारने के बाद बाबा कहते हैं कि इन लोकल लोगों ने हमें बहुत परेशान किया हुआ है. आपको बता दें कि यूट्यूबर बड़े मीडिया चैनल वालों पर बाबा की नारजगी की रिपोर्टिंग करने पहुंचता है, लेकिन बाबा उल्टा उसे ही पकड़ कर कूट देते हैं.

थप्पड़ खाने के बाद भी रिपोर्टिंग करता रहा यूट्यूबर

हालांकि एक थप्पड़ से यूट्यूबर का पेट नहीं भरता और चांटा खाने के बाद भी वो वहीं खड़ा होकर रिपोर्टिंग करने लग जाता है. इसके बाद बाबा काफी गुस्से में आ जाते हैं और फिर होती है हाथापाई. बाबा यूट्यूबर का माइक छीनकर फेंकने की कोशिश करते हैं, हालांकि बाबा की यह कोशिश नाकाम हो जाती है, जिसके बाद बाबा यूट्यूबर से धक्का-मुक्की कर हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं.

यूजर्स ने लिए जोरदार मजे

वीडियो को सोशल मीडिया पर कई सारे प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अबतक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….इन लोगों को एकांत चाहिए. तुम्हारी रील के लिए नहीं बैठे हैं वो यहां. एक और यूजर ने लिखा…बाबा से बहस, मतलब जिंदगी तहस-नहस. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मुझे लग ही रहा था कि बाबा एक दम से हमला बोलेंगे.