Home देश 80 पैसे में 1 km दौड़ेगी, कीमत 3 लाख रुपये से शुरू,...

80 पैसे में 1 km दौड़ेगी, कीमत 3 लाख रुपये से शुरू, लॉन्च हुई देश की पहली सोलर कार

4
0
इस कार में एक सोलर पैनल दिया गया है, जिसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार के 1 किलोमीटर चलने का खर्च सिर्फ और सिर्फ 80 पैसे है.

Global Expo २०२५ – ऑटो इंडस्ट्री में एक के बाद एक नई लॉन्चिंग देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार Vayve Eva को लॉन्च कर दिया है. यह कार 3 मीटर छोटी है और 3.25 लाख रुपये की है.

इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 250 किमी तक दौड़ सकती है. Vayve Eva को तीन वैरिएंट Nova, Stella और Vega में लॉन्च किया गया है. इनमें से पहले वेरिएंट की कीमत 3.25 लाख रुपये, Stella की कीमत 3.99 लाख रुपये और Vega वेरिएंट की कीमत 4.49 लाख रुपये है.

1 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ इतना

Vayve Eva  कार में एक सोलर पैनल दिया गया है, जिसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार के 1 किलोमीटर चलने का खर्च सिर्फ और सिर्फ 80 पैसे है. इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह देश की पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार है.

Vayve Eva के फ्रंट में सिंगल सीट और रियर में थोड़ी चौड़ी सीट दी गई है. यह सीट इतनी चौड़ी है कि किसी बड़े के साथ आसानी से एक बच्चा भी बैठ सकता है. साथ ही इसकी ड्राइविंग सीट को 6 तरह से एडजस्ट किया जा सकता है. इस सोलर कार में पैनोरमिक सनरूफ और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है.

Vayve Eva कार में मिलते हैं ये फीचर्स

दूसरे फीचर्स की बात की जाए तो इसमें AC के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है. कार की लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस सोलर कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं. इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है. कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो 70 Km/h है.