ग्वालियर – ग्वालियर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक ने डिप्रेशन में आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जब मृतक युवक की मां को इस बात का पता चला तो उसने भी सदमे में आकर दम तोड़ दिया। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के फोर्ट रोड स्थित गोशपुरा एक ही है। मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई को जॉब नहीं मिल रही थी, जिससे वहां परेशान था। वहीं पुलिस ने दोनों मां बेटे की शवों को पीएम भेजने के बाद मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र के फोर्ट रोड स्थित गोशपुरा एक में रहने वाला 33 साल का युवक मनीष राजपूत पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। लेकिन युवक ने देर रात घर पर जहर खा कर आत्महत्या कर ली। इस बात का पता जब उसके बड़े भाई अनिल राजपूत को लगा तो वह अपने घर पहुंचा और अपने छोटे भाई मनीष को मां राधा राजपूत के साथ लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुआ। मां राधा का छोटे बेटे की हालात को देख सदमे में आ गई और मां को भी बीच रास्ते में अटैक आ गया। जब बड़ा बेटा अनिल दोनों को जयरोग्य अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने दोनों के हाथों की नब्ज को टटोलते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। तभी डॉक्टर और मृतक के भाई ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
मृतक के बड़े भाई अनिल का कहना था कि, उसका भाई मनीष सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर चुका था। इसके बाद उसने नौकरी के लिए कई जगह अप्लाई किया था लेकिन उसकी जॉब नहीं लग रही थी, जिसे लेकर वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था साथ ही उसकी शादी भी नहीं हुई थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद दोनों मां बेटे के शवों को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।