भिलाई नगर – भिलाई के कैंप 2 शारदा पारा में स्थित टेंट हाउस गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे 6 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए, जिससे आग और भड़क गई. घटना की सूचना पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक लाखों का टेंट का सामान जलकर खाक हो चुका था. यह मामला छावनी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, भिलाई के शारदा पारा में महादेव केटरिंग के नाम से एक गोदाम स्थित है. शाम को टेंट हाउस का काम करने वाले कर्मचारी गोदाम में खाना बना रहे थे तभी अचानक आग लग गई. टेंट और केटरिंग के सामान में आग तेजी से फैली और गोदाम रखे 6 गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए और एक के बाद एक कर 6 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए, जिससे आग और भयानक रूप ले ली. वहीं आग लगने के बाद काम करने वाले कर्मचारी मौके से फरार हो गए. गोदाम घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है, जिससे आग फैलने का खतरा और बढ़ गया था.
हालांकि, आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिससे आग अन्य दुकानों तक नहीं फैली. आग लगने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के घरों को खाली कराया गया था और बिजली 2 घंटे के लिए बंद कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि इस आगजनी घटना में लगभग 10 लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.