Home छत्तीसगढ़ किरण सिंह देव बने छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, इस वजह से...

किरण सिंह देव बने छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, इस वजह से दूसरी बार सौंपी गई कमान

15
0
 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह बस्तर के आदिवासी समाज से आते हैं. ऐसे में बीजेपी यह जताने की पूरी कोशिश करेगी कि पार्टी ने आदिवासी समाज को नेतृत्व दिया है.

रायपुर – किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. दूसरी बार उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इसको लेकर ऐलान किया है. बीजेपी आलाकमान की सहमति के बाद उनके नाम पर मुहर लगी है.

दरअसल, किरन सिंह देव ने हाल ही में अपने कार्यकाल का एक साल पूरा किया है. अपने एक साल के दौरान उन्होंने संगठन के सभी कामों को पूरा किया. वहीं प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद किरण देव सिंह को फिर से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

इसलिए फिर से सौंपी गई कमान
छत्तीसगढ़ नगरी निकाय चुनाव के मुहाने पर खड़ा है और ऐसे में पार्टी आला कमान प्रदेश संगठन के स्ट्रक्चर को डिस्टर्ब करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है, यह भी एक बड़ी वजह है.

आदिवासी समाज से आते हैं किरन देव
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह बस्तर के आदिवासी समाज से आते हैं. ऐसे में बीजेपी यह जताने की पूरी कोशिश करेगी कि पार्टी ने आदिवासी समाज को नेतृत्व दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दीपक बैज भी बस्तर से ही आते हैं. किरण सिंह देव को रिपीट करने की सबसे बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में किरण देव सिंह को लेकर कोई खास विरोध या नाराजगी नहीं है.

बस्तर क्षेत्र के कार्यकर्ता देव (63) ने उन्हें एक बार फिर यह जिम्मेदारी सौंपे जाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

2023 में बने थे पहली बार अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पिछले चुनाव में बीजेपी द्वारा भारी जीत दर्ज करने के साथ पहली बार विधायक बने देव को 21 दिसंबर 2023 को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अब इस पद पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है. वह बस्तर जिले के जगदलपुर के विधायक हैं.