Home छत्तीसगढ़ पूर्व मंत्री लखमा ईडी की गिरफ्त में कोर्ट में पेश,मिली 7 दिन...

पूर्व मंत्री लखमा ईडी की गिरफ्त में कोर्ट में पेश,मिली 7 दिन की रिमांड

16
0

रायपुर – पूर्व मंत्री कवासी लखमा को शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ED को कवासी लखमा की 7 दिन की रिमांड दी है, हालांकि एजेंसी ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी।

लखमा का बयान

कवासी लखमा ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा, “मेरे पास से एक रुपए नहीं पकड़ा गया, ना ही कोई दस्तावेज मिला है। शाह, मोदी और पूरी बीजेपी सरकार फर्जी मामला बनाकर मुझे परेशान कर रहे। मैं बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा।”

बेटे की नहीं हुई गिरफ्तारी

लखमा के बेटे को आज गिरफ्तार नहीं किया गया। हालांकि, पूछताछ के दौरान कवासी अपने बेटे के साथ ED कार्यालय पहुंचे थे।

ED के अधिकारियों ने आज कवासी को पूछताछ के लिए CA के साथ बुलाया था। लेकिन वे अकेले ही ED दफ्तर पहुंचे थे। लखमा ने बताया कि, उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं। लखमा अपने बेटे के साथ पहुंचे थे।