एक आरोपी दुकान के बाहर बाइक लेकर खड़ा था। वहीं, एक आरोपी दुकान के भीतर पहुंचा। आरोपी ने सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। दुकान मे ंकाम करने वाली लड़की ने उसे अंगूठियां दिखाई। जिसके बाद चोर ने अपनी दसों उंगलियों में सोने की अंगूठी पहनी और बाइक से फरार हो गया।
दुर्ग – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी की दुकान से चोर अंगूठियां लेकर फरार हो गए। बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार युवक ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा और सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। ज्वेलरी शॉप में काम करने वाली लड़की ने ग्राहक को सोने की अंगूठी दिखाई और इस दौरान आरोपी ने अपनी दसों उंगलियों में अंगूठी पहनी और फरार हो गया। आरोपी ने ज्वेलरी शॉप से लगभग 5 लाख कीमत की अंगूठी लेकर बाइक से फरार हो गए। पूरा मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के गया नगर के बालाजी ज्वेलरी शॉप का है।