Home देश रिटायर होने के बाद हिमालय पर जाऊंगा – मुख्य चुनाव आयुक्त

रिटायर होने के बाद हिमालय पर जाऊंगा – मुख्य चुनाव आयुक्त

15
0
मुख्य चुनाव आयुक्त रिटायर होने वाले हैं. अपने आखिरी प्रेस कॉंफ्रेंस में उन्होंने रिटायरमेंट के बाद का प्लान भी बताया.

नई दिल्ली – मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि वह अगले महीने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद मन की शांति के लिये कुछ महीने हिमालय में एकांतवास में बिताएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद की योजनाओं को साझा किया.

कुमार ने कहा कि वह अगले चार-पांच महीने मन की शांति के लिये, सुदूर हिमालय में जाएंगे, सभी चकाचौंध से दूर रहेंगे. उन्होंने कहा, “मुझे कुछ एकांत और स्वाध्याय की जरूरत है.’’ वह 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

बिहार/झारखंड कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार ने वंचित तबकों के बच्चों को पढ़ाने की व्यक्तिगत आकांक्षा का भी उल्लेख किया. कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नगर निकाय द्वारा संचालित स्कूल में की, जहां कक्षाएं एक पेड़ के नीचे संचालित की जाती थीं.

उन्होंने आयोग पर लगने वाले आरोपों के जवाब में कहा, ‘‘आरोप और इल्ज़ामात का दौर चले कोई गिला नहीं, झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिले, कोई शिकवा नहीं, हर परिणाम में प्रमाण देते हैं पर वो बिना सबूत शक की नई दुनिया रौनक करते हैं.’’