कसडोल – कसडोल निवासी मिश्रा परिवार के वरिष्ठ सदस्य रहे स्वर्गीय वीरेंद्र मिश्रा की पत्नी श्री मती नंदनी बाई मिश्रा उम्र 78 वर्ष का निधन आज शाम 5 बजे कसडोल स्थित पैतृक निवास में हो गया है, बिलासपुर में कार्यरत अधिवक्ता मंजुलता,आकाश मिश्रा ,अविनाश मिश्रा की माता जी थी,कल दोपहर 07/01/25 दिन मंगलवार को रामसागर तालाब मुक्तिधाम में प्रातः 12 बजे सम्पन्न होगा ,वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है। सादर नमन!!