हैदराबाद – तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में किसानों के लिए ‘रायथु भरोसा’ निवेश सहायता योजना का कार्यान्वयन और नए पीडीएस राशन कार्ड का वितरण 26 जनवरी से शुरू किया जाएगा। यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रेड्डी ने कहा कि ‘रायथु भरोसा’ योजना के तहत किसानों को हर साल प्रति एकड़ 12,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे, जो सत्तारूढ़ कांग्रेस का चुनावी वादा था। उन्होंने कहा कि भूमिहीन कृषि परिवारों को ‘इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा’ योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये मिलेंगे।
रेड्डी ने यह भी कहा कि जिन परिवारों के पास वर्तमान में राशन कार्ड नहीं है, उन्हें 26 जनवरी से नए राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों योजनाएं देश का संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 26 जनवरी से शुरू की जाएंगी। रेड्डी ने कहा कि ‘रायथु भरोसा’ योजना का लाभ कृषि के लिहाज से उपयुक्त सभी भूमि के लिए दिया जाएगा।