रायपुर – लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को सच्ची खबर दिखा पाना कितना मुश्किल हो गया इसे आप छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में हुई छत्तीसगढ़ में घटनाओं से समझ सकते हैं।
जहां एक ओर बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 के दबंग पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी गई है। आपको जानकर और भी हैरानी तब होगी जब आप ये जानेंगे कि संदीप शुक्ला को वन विभाग के अफसर ने जान से मारने की धमकी दी है।मिली जानकारी के अनुसार IBC24 के दबंग पत्रकार संदीप शुक्ला को सीता नदी वन क्षेत्र के रेंज ऑफिसर ने जान से मारने की धमकी दी है।
संदीप शुक्ला की मानें तो अफसर ने एक दो बार नहीं बल्कि 6 बार फोन लगाकर जान से मारने की धमकी है। बताया जा रहा है कि संदीप ने रेंज अधिकारी की अवैध वसूली का खुलासा भांडाफोड़ किया था, जिसके बाद बौखलाए अफसर ने संदीप शुक्ला को फोन कर सीधे जान से मारने की धमकी दे डाली।
बता दें कि संदीप शुक्ला की पहचान छत्तीसगढ़ के बेबाक और निर्भीक पत्रकार के तौर पर होती है। कई बार देखा गया है कि संदीप शुक्ला के खुलासे के बाद ही सरकार ने संज्ञान लेते हुए अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की है।