गरियाबंद – जिला पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा नक्सली गश्त के दौरान अपने टीम के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाने के उद्देश्य से लगातार ग्रामीणों के बीच जाकर रूबरू हो रहे हैं।
वहीं मैनपुर क्षेत्र के ग्राम नारीपानी के बच्चों एवं ग्रामीणों से मिलकर हाल-चाल जाने साथी स्कूली बच्चों को स्कूल बैग चप्पल महिलाओं को साड़ी,पुरुषों को गमछा,साल एवं अन्य सामग्री वितरण किए।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “हमारी कोशिश है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा का अहसास हो। हमारी पुलिस लगातार इन क्षेत्रों में गश्त कर रही है और ग्रामीणों के साथ मिलकर काम कर रही है।
“ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस की वजह से हम अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस हमारे बीच रहकर हमारी समस्याओं को सुनती है और उनका समाधान कर रही है।” इस दौरान थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक शिव शंकर हुर्रा ई 30 प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप एवं अन्य पुलिस जवान उपस्थित रहे।