नई दिल्ली – मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का दुबई में आयोजन हुआ। लेकिन कथावाचक की कथा ने विवाद को जन्म दे दिया है। महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल प्रदीप मिश्रा की कथा सुनते नजर आए। जिसने अब विवाद को जन्म दे दिया है।
यह आयोजन दुबई के ले मेरेडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर में हुआ. जहां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों ने इस मामले को तूल दे दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का परिवार भी नजर आ रहा है. इस क्लिप में कथावाचक द्वारा सौरभ चंद्राकर को “यजमान” कहते सुना गया, जिसने विवाद को और बढ़ा दिया.