जिला शिक्षा अधिकारी ,एसडीएम एवं एसडीओपी पुलिस भी जांच के दौरान विद्यालय परिसर में रहे मौजूद
गरियाबंद– गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विवाद थमने का नाम नही ले रहा है सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर के लगभग 50 से ज्यादा छात्र छात्राओ की एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचकर कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौपकर मैनपुर हायर सेकण्डरी विद्यालय में पदस्थ कई शिक्षक शिक्षिकाओं पर अनेक गंभीर आरोप लगाए और बकायदा शिक्षकों का नाम और आरोप का ब्यौरा कलेक्टर को सौपा था इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को विद्यालय प्रारंभ होते ही छात्र छात्राए दो गुटो में बंटे नजर आए और भारी हंगामा स्कूल में हो गया जिसके बाद नगर के जनप्रतिनिधी वरिष्ठ नागरिकगण स्कूल में पहुंचकर बच्चों को समझाइश देते हुए शांत कराया इस दौरान कई छात्राओं ने एक शिक्षक पर बेडटच करने का आरोप लगाते हुए रोते गिड़गिड़ाते और न्याय की गुहार लगाते विडियो क्षेत्र के सोशल मिडिया में वायरल हो गया इसके बाद यह मामला पूरे प्रदेश स्तर पर फैल गया पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व कांग्रेस के प्रदेश स्तर के बड़े नेताओ ने इस विडियों को सोशल मिडिया के एक्स में पोस्ट किया इसके बाद यह मामला और गरमा गया है।
जांच दल मैनपुर पहुंचा लगभग 30 छात्र छात्राओं एवं शिक्षको का लिया बयान
मैनपुर हायर सेकेण्डरी मामले में कलेक्टर गरियाबंद द्वारा जांच दल गठित किया गया है आज बुधवार को जिला स्तरीय जांच दल मैनपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंचा मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत,एसडीएम मैनपुर पंकज डहिरे,एसडीओपी मैनपुर बाजीलाल सिंह भी स्कूल परिसर में मौजूद रहे जांच टीम में कई बिन्दुओं पर निर्धारित जांच किया जिसके तहत संस्था की स्टाप के अलावा लगभग 30 छात्र छात्राओं एवं शिक्षको का बयान दर्ज किये जानेेे की जानकारी मिली है जांच के दरमियान स्कूल में भारी गहमा गहमी रही आज फिर जांच के दौरान स्कूल में छात्र दो गुट में बटे दिखे। जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद एस के सारस्वत ने पत्रकारो को चर्चा में बताया गरियाबंद कलेक्टर के द्वारा पांच सदस्यीय जांच समिति बनाई है जो स्कूल पहुंचकर बच्चो और शिक्षको के जवाब लिए है और उस पर निष्कर्ष निकाल कर निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी।
शाला विकास प्रबंधन समिति के बैठक में पीड़ित के परिवार वालो ने न्याय की गुहार लगाई
हायर सेकेण्डरी स्कूल के विवाद के बाद आज विद्यालय में शाला प्रबंधन विकास समिति जनभागीदारी समिति एवं पालको की आवश्यक बैठक अध्यक्ष योगेश शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया बैठक में शामिल पालकों और सदस्यों ने विद्यालय के मामले को लेकर भारी नाराजगीय जताई और शिक्षक तथा शिक्षिकाओ उनके इस सबंध में चर्चा किया जिसके बाद पीड़ित छात्राओं के पालको ने बैठक में जमकर नाराजगी जताते हुए पूरे मामले में कार्यवाही की मांग की साथ ही बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया वर्तमान में विद्यालय में शिक्षक,शिक्षकाओं के आपसी तालमेल के अभाव में हमारे बच्चे जो यहां पढ़ाई करने आ रहे है वे गुटो में बटते नजर आ रहे है महिला पालक सदस्यों ने जमकर नाराज़गी जताते हुए कहा हम अपने बच्चो को स्कूल में पढ़ाई करने के लिए भेजते है और यहां बच्चो को शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अलग-अलग गुटो में बांट कर बच्चो के बीच विवाद पैदा कर रहे है शाला प्रबंधन पालक समिति ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि जिन तीन शिक्षक शिक्षिकाओ पर आरोप लगया गया है उन शिक्षक शिक्षिकाओं के उपर तत्काल कार्यवाही करते हुए अन्यत्र विद्यालय स्थानांतरित किया जाए ताकि जांच प्रभावित न हो और विद्यालय में पढ़ाई सूचारू रूप से संचालित हो सके। इस दौरान बैठक में तीन शिक्षक शिक्षिकाओ को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने की प्रस्ताव पास किया गया साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत को बैठक में बुलाकर पालको ने तीन शिक्षक को तत्काल हटाने और उनके स्थान पर दूसरे शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग किया है जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले से कलेक्टर को अवगत कराते हुए कार्यवाही कराने की बात कही है। बैठक में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,महामंत्री गेंदु यादव,संजय त्रिवेदी,नंद किशोर चौबे,दिनेश शर्मा,ललित डाहटे, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिंन्हा,हनीता नायक,रोहणी ध्रुव,त्रिवेण नागेश,दसरू जगत,प्रेम साहू,तुलसी राठौर,गजेन्द्र यादव,शाहिद मेमन,बिरेन्द्र श्रीवास्तव एवं बड़़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे।
क्या कहते है अध्यक्ष
शाला प्रबंधन जनभागीदारी विकास समिति अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिन तीन शिक्षको के उपर जो आरोप लगा है उसे तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए और उसके स्थान पर दूसरे शिक्षक पदस्थ किया जाए साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच किया जाए और जांच के बाद दोषी पर कार्यवाही किया जाए।
एसडीओपी पुलिस ने कहा –
मैनपुर एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह ने चर्चा में बताया विद्यालय के मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम लोग पहुंचे थे कि कोई उग्र आन्दोलन न हो। उन्होने आगे कहा अभी तक बेडटच वाले मामले में थाने में शिकायत नही पहुंची है और इस तरह के शिकायत यदि आती है तो हम शक्ति के साथ विधि सम्मत कार्यवाही करेगें। पुलिस पूरे मामले में निगाह बनाए रखे है।