Home छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब में 105 पत्रकारों और उनके परिजनों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया

प्रेस क्लब में 105 पत्रकारों और उनके परिजनों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया

8
0

रायपुर – रायपुर प्रेस क्लब में बुधवार को पत्रकार सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 105 पत्रकारों और उनके परिजनों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि हमारा ध्येय पत्रकार साथियों के साथ परिजनों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसी कड़ी में हमारे द्वारा नियमित रूप से शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। बीते दिनों ड्राइविंग लायसेंस बनवाने तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका 350 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।

आयुष्मान कार्ड शिविर के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर और उनकी टीम का भरपूर सहयोग मिला। शिविर में स्वास्थ्य मितान कुणाल चंद्राकर, अजय जांगड़े, नीरू नागपुरे, संतोषी जायसवाल ने आयुष्मान कार्ड बनाए। श्री ठाकुर शिविर के सफल आयोजन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रेस क्लब सदस्यों और उनके परिजनों के लिए इस तरह की सुविधाओं के लिए भविष्य में और भी शिविर आयोजित किये जाते रहेंगे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर,अरविंद सोनवानी ने शिविर में सहयोग के लिए सभी सदस्यों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।