Home देश बिहार: कोर्ट से लौट रहे मुंशी को किया अगवा, फिर करा दिया...

बिहार: कोर्ट से लौट रहे मुंशी को किया अगवा, फिर करा दिया पकड़ौआ विवाह – विरोध करने पर जमकर पीटाई

14
0
बिहार के नालंदा से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. सोहसराय हॉल्ट के पास पहले युवक को बंधक बना लिया और जबरन जगतनंदनपुर गांव ले गया, जहां पहले युवक के साथ मारपीट की गई और दबाव डालकर उसकी जबरन शादी करा दी गई. रवि रंजन की रिपोर्ट..

नालंदा – बिहार के नालंदा एक युवक के साथ जबरन शादी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव से पकड़ौआ विवाह हुआ है. यहां लड़के के साथ मारपीट भी की गई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है.

पीड़ित युवक बिहारशरीफ कोर्ट में मुंशी के रूप में काम करता है. सोमवार की शाम ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था. इसी दौरान सोहसराय हॉल्ट के पास से बंधक बना लिया और जबरन जगतनंदनपुर गांव ले गया, जहां पहले युवक के साथ मारपीट की गई और दबाव डालकर उसकी जबरन शादी करा दी गई.