रायपुर के टिकरापारा थाना की पुलिस ने चाकू से वारकर जानलेवा हमला करने और लूट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने बोरियाखुर्द और कमल विहार इलाके में दो घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रायपुर – मामले में शहर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि “टिकरापारा थाना अंतर्गत शेख अबू सिद्दीकी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था. वह सेक्टर 4 कमल विहार रायपुर में रहता है. वह एक निजी ज्वेलर्स में काम करता है. 11 दिसंबर की रात लगभग 10:00 बजे शिकायतकर्ता का भांजा शेख इस्माइल प्रार्थी के घर के बाहर मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान शिकायतकर्ता को उसके भांजे की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी.जिसे सुनकर शिकायतकर्ता और उसका दूसरा भांजा शेख फारुख दोनों घर के बाहर निकलकर देखें तो कुछ अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के भांजे शेख इस्माइल के साथ गाली गलौज कर चाकू से वार करके फरार हो गए थे. जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में हत्या का प्रयास के मामले में धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.”
वहीं राजधानी में दूसरी घटना टिकरापारा थाना अंतर्गत बोरियाखुर्द संगम पैलेस के पीछे संतोषी विहार में 15 दिसंबर को हुई है. जिसमें इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाला शिकायतकर्ता लालपुर स्थित शराब भट्टी गया हुआ था. इसी दौरान तीन अज्ञात शख्स ने शिकायतकर्ता से जबरन पैसा लूटने के साथ ही मोबाइल फोन भी लूट कर ले गए थे. इस दौरान आरोपियों ने चाकू से वार कर वहां से फरार हो गए थे. इस मामले में भी टिकरापारा पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.