Home छत्तीसगढ़ प्राचीन मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी – आक्रोशित ग्रामीणों ने किया...

प्राचीन मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी – आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

25
0
डोंगरगढ़ में प्राचीन मंदिर में स्थापित मूर्तियों की चोरी के विरोध में ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
डोंगरगढ़ – नगर से 5 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम चिद्दो में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में स्थापित मूर्ति को नुकसान पहुंचाने एवं चोरी करने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग में चक्काजाम किया है, वहीं उक्त घटना से ग्रामीण और हिन्दू संगठन ने नाराजगी व्यक्त करके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
ज्ञात हो कि बीते रविवार को गांव के बाहर स्थित प्राचीन मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को सामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाने और कुछ मूर्तियों की चोरी होने की ग्रामीणों को खबर लगी, जिसके बाद से ग्रामीण और हिन्दू संगठन लगातार दोषियों पर कार्यवाही और मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन से उन्हें कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा था, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण और हिन्दू संगठन ने डोंगरगढ़ चिद्दो मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार मुकेश ठाकुर ने पहुंचकर ग्रामीणों को घटना के दोषियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने आंदोलन को समाप्त किया।
मामले में तहसीलदार मुकेश ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना के दोषियों पर कार्यवाही की मांग के साथ ही कई अन्य मांगे रखी है। सभी मांगों से उच्च अधिकारियों का अवगत कराया गया है।