महाराष्ट्र में आज (गुरुवार) होने वाले शपथग्रहण समारोह में एनसीपी (शरद पवार गुट) के शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे शामिल नहीं होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए विपक्ष को भी आमंत्रण भेजा गया था. पवार दिल्ली में होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
मुंबई – महाराष्ट्र में आज (गुरुवार) होने वाले शपथग्रहण समारोह में एनसीपी (शरद पवार गुट) के शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे शामिल नहीं होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए विपक्ष को भी आमंत्रण भेजा गया था. फडणवीस ने शरद पवार को फोन भी किया. पवार दिल्ली में होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार शाम को मुंबई के आजाद मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. अजित पवार और एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
तीसरी बार राज्य के सीएम बन रहे फडणवीस
यह तीसरी बार है कि नागपुर के विधायक फडणवीस (54) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने और 23 नवंबर को उसके परिणाम सामने आ जाने के करीब दो हफ्ते तक बातचीत चली और फिर आज फडणवीस के नेतृत्व में सरकार का गठन होने जा रहा है.
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 132 सीट जीतने के साथ ही बीजेपी के सबसे मजबूत होकर सामने आने के बाद फडणवीस इस पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने चुनाव में कुल 230 सीटों पर जीत दर्ज की.
फडणवीस ने राज्यपाल को सौंपा समर्थन का पत्र
देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सरकार गठन का औपचारिक दावा करने के लिए शिंदे और पवार के संग राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. उन्होंने गठबंधन के घटक दलों के समर्थन वाले पत्र राज्यपाल को सौंपे थे. इसके बाद राज्यपाल ने फडणवीस को नई सरकार का नेतृत्व संभालने का न्योता दिया था.
समारोह में 42 हजार लोग होंगे शामिल
बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह एक भव्य आयोजन होगा जिसमें लगभग 42,000 लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल होंगे. एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
आंध्र सीएम भी पहुंचेंगे
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, नायडू पौने दो बजे विजयवाड़ा हवाई अड्डे से मुंबई के लिए रवाना होंगे. इस समारोह में भाग लेने के बाद वह वहां से शाम साढ़े सात बजे विशाखापट्टनम के लिए विदा हो जाएंगे.