Home देश जूठे बर्तन और जूता साफ क्यों कर रहे हैं सुखबीर सिंह बादल?...

जूठे बर्तन और जूता साफ क्यों कर रहे हैं सुखबीर सिंह बादल? किसने दी कठोर सजा

16
0

अमृतसर  – शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ट्रेंड कर रहे हैं. उन्होंने राम रहीम को माफी देने की गलती कबूली है. श्री अकाल तख्त साहिब ने दोष कबूल करने पर उन्हें सजा (तनखाह) दी. सजा मिलने के बाद मंगलवार को वे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. धार्मिक सजा के बाद गले में पट्टिका लटकाकर वे स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.

सजा में स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार’ के रूप में काम करने को कहा गया है. जूठे बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश भी उनको मिला है. अकाल तख्त ने 2007 से 2017 तक पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और उसकी सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ का हवाला देते हुए उन्हें यह सजा सुनाई.

पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा, ”सेवा का निर्देश मेरे लिए आदेश है. यह सर्वशक्तिमान का आदेश है जो अकाल तख्त ने मेरे लिए सुनाया है. मैं गेट पर बैठूंगा, मैं लंगर में भी अपनी सेवाएं दूंगा.”