Home छत्तीसगढ़ DJ संचालक और सरकार आमने- सामने – दो हजार की संख्या में...

DJ संचालक और सरकार आमने- सामने – दो हजार की संख्या में उतरे साउंड संचालक, जय स्तंभ में निकाली रैली

33
0

छुरा – गणेश विसर्जन, विश्वकर्मा जयंती और ईद के त्यौहार को लेकर थाना छुरा परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें छुरा तहसीलदार, थाना प्रभारी, नगर पंचायत अधिकारी, जनपद सीईओ, नगर के व्यापारी गण व गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में भाईचारे के साथ मिलजुलकर शांति व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने की आपील की गई। वहीं कहा गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन सभी को करना होगा, सभी विसर्जन करते समय की वीडियोग्राफी की जाएगी और नियम के उल्लंघन पर कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा काम न करें जिससे हमें कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़े, वहीं प्रशासन के द्वारा त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से शासन के नियमों का पालन करते हुए मनाने की अपील की गई।

वहीं एक तरफ नगर में इस वर्ष गणेश विसर्जन पर डीजे और झांकियां नहीं होने से गणेशोत्सव समिति के युवाओं में निराशा छाई हुई है। क्योंकि पिछले कुछ सालों से डीजे और झांकियों से विसर्जन के दिन नगर गुंज उठता था और क्षेत्र भर के लोगों की कार्यक्रम देखने भीड़ उमड़ पड़ती थी और देर रात विसर्जन का कार्यक्रम का समापन होता था।

वहीं गणेशोत्सव समिति के आयोजकों की मांग थी कि नियम व शर्तों के साथ कुछ छुट प्रशासन को देनी चाहिए थी। क्योंकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी ने तैयारी कर ली थी और डीजे एवं झांकियों की तैयारी के लिए हम सभी ने एडवांस बुकिंग हेतु पैसे भी खर्च चुके हैं जो वापस नहीं हो पायेगा जिससे हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं डीजे संचालकों में भी निराशा छाई हुई है कि यही हमारे व्यापार का सीजन रहता है लाखों खर्च किए रहते हैं लेकिन इस बार हम इस व्यापार से कमाई नहीं कर पायेंगे इसी पर्वों पर यह सब चलता है उन्होंने प्रशासन को कुछ शर्तों के साथ छुट देने की अपील भी की है।

रायपुर – छत्तीसगढ़ में डीजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है। अब डीजे लगाने वाली गाड़ियों का परमिट निरस्त किया जाएगा। नई गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में गणेश विसर्जन के दिन निकलने वाली झाकियों पर खतरा मंडराने लगा है। रविवार को सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के विरोध में राजधानी रायपुर के डीजे संचालकों ने जुलूस निकाला है। गाइडलाइन के अनुसार डीजे संचालक गाड़ी में डीजे नहीं बांध सकते हैं।

गणपति विसर्जन के दौरान गाड़ी में डीजे बजाने की अनुमति नहीं मिलने पर डीजे संचालकों ने जय स्तंभ में रैली निकाली है। जहां 700 धुमाल, 1000 डीजे के संचालक समेत 2 हजार से ज्यादा लोग इकट्ठे हुए। राजधानी रायपुर के धुमाल जन कल्याण के बैनर तले प्रदर्शन कर रहें हैं। इस मामले को लेकर डीजे संचालकों का कहना है कि, प्रशासन के इस आदेश से हमें करोड़ों का नुकसान हुआ है। काम नहीं मिलने पर DJ संचालक आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।