Home छत्तीसगढ़ खाली प्लॉट्स पर कचरा मिला तो प्लॉट मालिक का बनेगा चालान

खाली प्लॉट्स पर कचरा मिला तो प्लॉट मालिक का बनेगा चालान

11
0

नगर निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ने सोमवार को निरीक्षण कर इसके निर्देश दिए भोपाल. यदि आपका कोई प्लॉट है और वह खाली पड़ा हुआ है तो एक बार जांच कर लीजिए कहीं उसपर कचरा तो जमा नहीं हो रहा। यदि वहां कचरा जमा हुआ तो निगम की टीम आपपर 1000 रुपए से 20 हजार रुपए तक का जुर्माना कर देगी।

दुर्ग – नगर निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ने सोमवार को निरीक्षण कर इसके निर्देश दिए
भोपाल. यदि आपका कोई प्लॉट है और वह खाली पड़ा हुआ है तो एक बार जांच कर लीजिए कहीं उसपर कचरा तो जमा नहीं हो रहा। यदि वहां कचरा जमा हुआ तो निगम की टीम आपपर 1000 रुपए से 20 हजार रुपए तक का जुर्माना कर देगी। सोमवार को निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने शहर की स्वच्छता बेहतर बनाने के दृष्टिगत इसके निर्देश दिए।

नोबल सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्वच्छता की स्थिति देख रहे थे। उन्होंने शहर के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने का कहा। कचरा, गंदगी वाले खाली प्लॉट्स की तत्काल सफ ाई कराने व संबंधित भूखण्ड स्वामी पर चालानी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगमायुक्त ने अरेरा कालोनी, 12 नम्बर, ईश्वर नगर, ओरा मॉल, त्रिलंगा, बावडिय़ा कला, तिलक नगर व संबंधित क्षेत्रों में निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों में सफ ाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। नोबल ने शाहपुरा क्षेत्र में खाली प्लॉट पर कचरा पाए जाने पर नाराजगी जताई। गंदगी जमा खाली भूखंड के भूखण्ड स्वामी पर चालानी कार्रवाई करने के लिए कहा।