Home देश वे व्यक्तिगत रूप से बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं… CJI के घर गए...

वे व्यक्तिगत रूप से बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं… CJI के घर गए पीएम मोदी तो क्या बोले सिब्बल

38
0

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली में भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे और गणेश पूजा में शामिल हुए। इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसे लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर हैरानी जताई है। कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं 50 साल से ज्यादा समय से सुप्रीम कोर्ट और इस संस्था में रहा हूं। मैं CJI का बहुत सम्मान करता हूं। वे व्यक्तिगत रूप से बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं। लेकिन जब मैंने यह वीडियो देखी जो वायरल हो रही थी, तो मैं हैरान रह गया।

कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल

कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर सैद्धांतिक रूप से कुछ दिक्कतें हैं। किसी भी सार्वजनिक पदाधिकारी को निजी कार्यक्रम का प्रचार नहीं करना चाहिए। मुझे यकीन है कि शायद CJI को यह पता नहीं होगा कि इसका प्रचार किया जा रहा। प्रधानमंत्री को कभी भी इस तरह के निजी कार्यक्रम में जाने में अपनी रुचि नहीं दिखानी चाहिए थी। अगर इसके आसपास बातचीत होती है, तो यह संस्था के लिए ठीक नहीं है।

‘इसके बारे में बात होती है तो संस्था के लिए उचित नहीं

कपिल सिब्बल ने यह स्पष्ट करते हुए कि वो ये बातें व्यक्तिगत रूप से बोल रहे न कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में। सिब्बल ने कहा कि वे इस मीटिंग से संस्था के बारे में अनावश्यक अटकलों को लेकर चिंतित हैं। यह मुद्दा व्यक्ति का नहीं है, मुद्दा यह है कि इस तरह की क्लिप का लोगों के दिमाग पर क्या असर पड़ता है। अगर इसके बारे में बात होती है तो यह संस्था के लिए उचित नहीं है।

पीएम मोदी को ऐसे निजी कार्यक्रम नहीं जाना चाहिेए था- सिब्बल

कपिल सिब्बल ने ये भी कहा कि आपको खुद ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहिए, जहां लोग संस्था के बारे में बात करें और अटकलें लगाना शुरू कर दें। भारत के प्रधानमंत्री को ऐसे निजी कार्यक्रम में जाने में दिलचस्पी नहीं दिखानी चाहिए थी। प्रधानमंत्री, जिनसे उन्होंने सलाह ली होगी, उन्हें बताना चाहिए था कि इससे गलत संदेश जा सकता है। कपिल सिब्बल ने कहा कि मेरा मानना है इसे टाला जाना चाहिए था। मैं यही अनुरोध करता हूं कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर न बताया जाए।