दंतेवाड़ा – जिले के जावंगा एजुकेशन सिटी में प्रधानमंत्री ने आकर यहां के बच्चों से बात करने के साथ ही बच्चों के साथ कुछ पल व्यतीत किए थे। वहीं, जावंगा एजुकेशन सिटी में पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) पर नाबालिग से छेड़छाड़ किये जाने की बात सामने आई है। घटना का सूचना नाबालिग के अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में पीटीआई को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है
नाबालिग ने अपने परिजनों को बताया कि आरोपी पीटीआई टीचर ने अपने पद का फायदा उठाते हुए घर में काम करने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसके साथ छेड़खानी करने लगा। छात्रा ने बताया कि पीटीआई की हरकत देख जब वह रोने लगी तो आरोपी पीटीआई ने उसे छोड़ दिया। उसने छात्रा को किसी से भी इस बात को नहीं बताने की बात कहते हुए भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी।