बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांच साल से नजरबंद खालिदा जिया को छह अगस्त को रिहा किया गया था.
ढाका – बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बुधवार देर रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी मीडिया में आई खबरों में दी गई. इस बारे में समाचारपत्र ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य सैरुल कबीर खान के हवाले से बताया है कि पार्टी अध्यक्ष खालिदा जिया (79) को उनके आवास गुलशन से बुधवार और गुरुवार की रात करीब 1:40 बजे एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं जिया के फिजिशियन एजेडएम जाहिद हुसैन ने कहा कि चिकित्सकों ने पूर्व पीएम की कई जांच कराने की सलाह दी है. खालिदा जिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक निजी कक्ष में पहुंचाया गया है. डॉक्टर हुसैन ने कहा कि उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे के इलाज के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि खालिदा जिया इसी अस्पताल में 45 दिन तक इलाज कराने के बाद 21 अगस्त को घर लौटी थीं.
बांग्लादेश की पूर्व पीएम जिया पिछले पांच साल से नजरबंद थीं. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आदेश के बाद छह अगस्त को उन्हें रिहा किया गया था.बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया लंबे समय से विभिन्न बीमारियों पीड़ित हैं. उन्हें लीवर सिरोसिस, गठिया, मधुमेह के अलावा गुर्दे, फेफड़े, हृदय और आंखों से जुड़ी बीमारियां हैं. डॉक्टरों ने उन्हें 23 जून को उन्हें पेसमेकर भी लगाया था.