गरियाबंद – मैनपुर के पीपलखूंटा स्कूल में 4 सितंबर को परोसे गए मध्यान्ह भोजन में छिपकली पाए जाने से 25 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए स्कूल का मध्याहन भोजन तैयार करने वाली जय दुर्गा समूह को अब भोजन संचालन से हटा दिया गया है और इसके सभी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके अलावा स्कूल के प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है डीईओ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भोजन को चखने की प्रक्रिया और पंजीकरण की व्यवस्था की कमी पाई गई। इसके चलते प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक संतोष जगत को निलंबित कर दिया गया है। मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक लैबानो खरसैल के निलंबन के लिए सहायक संचालक को प्रस्ताव भेजा गया है।