Home देश बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट, देखें...

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट, देखें सूची

40
0

चंडीगढ़ – हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. लिस्ट में दो मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से एजाज खान को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. नारायणगढ़ से पवन सैनी चुनाव लड़ेंगे. नूह से संजय सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे. लिस्ट में 2 मंत्रियों की टिकट काटी गई है. इससे पहले बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने अब तक 87 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. केवल 3 सीटों महेंद्रगढ़, सिरसा और फरीदाबाद एनआईटी से उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है.

पेहोवा से आज ही बीजेपी के उम्मीदवार कवलजीत अजराना ने टिकट लौटा दी थी. जय भगवान शर्मा को अब उम्मीदवार बनाया गया है. रोहतक से बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर को पार्टी ने टिकट दी है. कांग्रेस की उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनाव मैदान में उतारा है. कैप्टन योगेश कुमार बैरागी ने एयर इंडिया की नौकरी छोड़ी है. सफीदों निवासी योगेश इस समय बीजेपी युवा मोर्चा के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.

Haryana BJP second candidate list, Haryana BJP candidate list, Haryana chunav 2024, Haryana assembly election 2024, Haryana latest news, chandigarh news today, haryana news hindi, haryananews in hindi, haryana news latest, haryana latest news today in hindi, haryana current news,

हरियाणा विधानसभा चुनाव – बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की…

दो मंत्रियों का काटा टिकट
बीजेपी ने रेवाड़ी की बावल सीट से मंत्री बनवारी लाल का टिकट काट दिया है. कृष्ण कुमार को उनकी जगह पर पार्टी ने मौका दिया है. कृष्ण कुमार ने हाल ही में स्वास्थ्य निदेशक के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी. इसी तरह, फरीदाबाद की बड़खल सीट से शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को भी निराशा हाथ लगी है. बीजेपी ने उनका टिकट दिया है. सीमा त्रिखा की जगह धनेश अदलखा को टिकट दी गई है.न्यूज़ 18 से साभार