Home छत्तीसगढ़ एक ही दिन में 3 शराब कोचिये चढ़े मंदिर हसौद पुलिस के‌...

एक ही दिन में 3 शराब कोचिये चढ़े मंदिर हसौद पुलिस के‌ हत्थे , जेल ‌भेजे‌‌ गये

187
0

रायपुर – बीते कल रविवार का दिन शराब कोचियों को भारी पड़ गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश व मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह के अगुवाई में थाना अमला द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत थाना क्षेत्र के 3 ग्रामों के शराब कोचिये 5 लीटर से अधिक शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गये ।

आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में इन्हें गिरफ्तार कर आज सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग धारिणी राणा के‌ न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।

पलौद निवासी ‌आरोपी 25 वर्षीय नेकी कुर्रे को अपने दूकान के पीछे शराब का जखीरा ले बेचते मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक गोकुल राम साहू व आरक्षक दिनेश झा की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा । तुलसी ( बाराडेरा ) निवासी 52 वर्षीय बंगलू बंदे को आरक्षक निहाली साहू के साथ गश्त पर निकले गश्ती प्रधान ‌आरक्षक ऐश्वर्य मार्कंडेय की टीम ने साधन का इंतजार करते रायपुर रोड पर मंदिर हसौद चौक के आगे पकड़ा ।

मुनरैठी निवासी 35 वर्षीय गोविंद राज को छतौना चौक के पास आटो का इंतजार करते गश्ती प्रधान ‌आरक्षक शांतनु बंजारे के साथ गये निहाली साहू की टीम ने धर दबोचा । इस माह की शुरुआत से ले आज तक 7 शराब कोचिये 5 लीटर से अधिक शराब के साथ पकड़ में आ जेल जा चुके हैं ।