Home छत्तीसगढ़ सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र: इन मुद्दों के तत्काल...

सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र: इन मुद्दों के तत्काल निराकरण की मांग, कहा- घोषणापत्र के वादे को करें पूरा…

41
0

रायपुर – दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर प्रदेश के शासकीय सेवकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों का तत्काल निराकरण करने की मांग की है। इस पत्र में उन्होंने चार सूत्रीय मांगें उठाई हैं, जिनमें महँगाई भत्ते का एरियर्स, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, गृह भाड़ा भत्ता और अर्जित अवकाश नकदीकरण को लेकर प्रदेश के कर्मचारी वर्ग की अपेक्षाओं का जिक्र है।

बता दें कि सांसद बघेल ने सीएम साय को लिखे अपने पत्र में “मोदी की गारंटी” के तहत किए गए वादों का उल्लेख करते हुए कहा है कि इन वादों को लागू न किए जाने से कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है। उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र के अनुरूप महँगाई भत्ता, एरियर्स, और गृह भाड़ा भत्ता जैसी मांगों को तुरंत लागू करने का आग्रह किया है, ताकि कर्मचारी वर्ग में व्याप्त असंतोष को दूर किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश शासन की तर्ज पर प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नकदीकरण की सीमा 240 दिन से बढ़ाकर 300 दिन करने की भी मांग की है।