Home देश देश बदलने के लिए राजनीति करती है भाजपा – भजनलाल शर्मा

देश बदलने के लिए राजनीति करती है भाजपा – भजनलाल शर्मा

26
0

जयपुर – राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीति राज करने के लिए नहीं बल्कि देश बदलने के लिए करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा हर व्यक्ति को उसका हक मिले, इसके लिए काम करती हैं . उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि देश का किसान, महिला, युवा आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा . वह यहां पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा संगठन का निर्माण अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति के विकास और उत्थान के लिया किया गया और भाजपा की सरकार आज उसी नीति पर काम कर रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्रियों– दीया कुमारी तथा डॉ प्रेमचंद बैरवा को पार्टी का सदस्य बनाकर राज्य में सदस्यता अभियान का आगाज किया.राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सदस्य बनाने का आह्वान किया और कहा कि कार्यकर्ता जनता को पार्टी की रीति-नीति और पंच निष्ठाओं से अवगत कराते हुए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्य बनाए.

राठौड़ ने कहा कि आज देश में परिवारवादी या व्यक्ति विशेष पर आधारित राजनीतिक पार्टियां कार्य कर रही हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी विचारधारा आधारित वह पार्टी है जहां अंत्योदय की अवधारणा पर कार्य किया जाता है. भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने कहा बुधवार को राज्य के प्रत्येक जिले में भाजपा के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रेसवार्ता के माध्यम से अभियान की शुरुआत करेंगे.चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा राज्य में सवा करोड़ सदस्यों को पार्टी का सदस्य बनाएगी और इस सिलसिले में भाजपा कार्यकर्ता को राजस्थान के 51,700 बूथों पर 200-200 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. उनके अनुसार भाजपा सदस्यता अभियान के तहत 88 00 00 2024 नंबर पर मिस्ड कॉल कर या नमो ऐप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन करके कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता है.चतुर्वेदी ने कहा कि यह अभियान दो चरणों में चलेगा.