रायपुर – छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून की सक्रियता बढ़ाने की संभावना है। आज 29 अगस्त शुक्रवार को सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। बारिश की स्थिति बनी हुई है। प्रदेशभर के अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं जिलों के एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और झमाझम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज 29 अगस्त से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। वहीं 30 अगस्त से एक-दो जगह पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ाने की वजह से बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होगी। आज से प्रदेश में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश घर में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।