गरियाबंद – गरियाबंद जिले के उंदती अभ्यारण क्षेत्र में एक दर्जन के आसपास बेहद खुबसुरत वाटर फाल है जो अपनी खुबसुरती के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर है उदंती अभ्यारण के इंदागांव,धुर्वागुड़ी बफर के बीट क्रमांक 1218 में एक नया वाटर फाल बाघझोला में इन दिनो दूर-दूर से पर्यटक पहुंचने लगे है सुरक्षा श्रमिक देवीसिंह यादव द्वारा इस वाटर फाल की तस्वीर लेकर विडियो बनाकर सोशल मिडिया में पोस्ट करने के बाद पर्यटको को नया वाटर फाल बाघझोला के बारे में पता चला और बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है यहां जंगली मोर की कीलकारी,नील गाय,और कोटरी का झुड के साथ कई वन्यप्राणी भी दिखाई दे रहे है।