Home छत्तीसगढ़ हलषष्ठी व्रत – संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखी व्रत

हलषष्ठी व्रत – संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखी व्रत

33
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों विभिन्न शहरों सहित ग्रामीण अंचलों की माताएं अपने अपने सुपुत्रों की सुदीर्घ आयु की लम्बी कामना सहित उत्तम स्वास्थ्य के लिए हलषष्ठी पर्व पर निर्जला व्रत धारण कर विधिवत हलषष्ठी कथा रसपान किये।

इस अवसर पर समाज की महिलाओं में श्रीमती हेमलता सागर निषाद भी अपने सन्तान की लंबी आयु के लिए व्रत धारण कर विधिवत कथा सुने।पौराणिक कथाओं के अनुसार आज के दिन जो भी माताएं हलषष्ठी व्रत का नियम पूर्वक पालन करती हैं उसकी संतान की आयु लम्बी होती है कि कथा सदियों से प्रचलित हैं।उन्हीं आस्थाओं के चलते प्रदेश के विभिन्न शहरो ग्रामीण क्षेत्रों में माताओं ने श्रद्धा भाव से हलषष्ठी व्रत धारण किये गए थे।