इंदौर – मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के इंदौर जिले में स्थित एक रिजॉर्ट के निर्माणाधीन कॉटेज की सीमेंट की छत का स्लैब गिर गया. इसके मलबे में दबकर पांच लोगों की जान चली गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और राहत बचाव कार्य शुरू किया है. अब तक पांच लोगों का शव निकाला गया है. मलबे में एक और मजदूर के दबे होने की आशंका है. पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने इस बात की जानकारी दी.
गुरुवार को ही कॉटेज की छत की हुई थी ढलाई
घटना के संबंध मेे बताया जाता है कि इंदौर जिले से 40 किलोमीटर दूर चोरल क्षेत्र में रिजॉर्ट में कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है. गुरुवार को कॉटेज की छत की ढलाई की गयी थी. रात में सभी मजदूर खाना खाकर इसी छत के नीचे सोये थे. लेकिन छत लोहे के एंगल का भार नहीं सह सकी और गिर गयी. छत के गिरने से उसके नीचे सो रहे छह मजदूर मलबे में दब गये. चौकीदार जब शुक्रवार को सुबह मौके पर पहुंचा, तो उसने पुलिस को छत की स्लैब के मलबे में इन लोगों के दबे होने की जानकारी दी. सूचना पाकर राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. अब तक मलबे में दबे पांच शवों को बाहर निकाला गया है. मलबे में एक और मजदूर के दबे होने की आशंका है. जिसकी खोजबीन की जा रही है.